प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बच्चों को किया गया सम्मानित

प्रखंड के राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय हलसी में बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण प्रथम सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:06 PM

हलसी. प्रखंड के राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय हलसी में बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण प्रथम सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का संपन्न हुआ. जिला संगठन आयुक्त स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार एवं गाइड डीओसी वंदना कुमारी के निर्देश पर शिविर प्रधान अमृता सिंह के कुशल निर्देशन पर सहयोगी के रूप कार्य कर रहे स्काउट अनुराग आनंद द्वारा बच्चों में भिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक के हाथों दीप प्रज्वलित कर पुरस्कार वितरण समारोह किया गया. शिविर के समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना, झंडोत्तोलन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. अनुशासन व नृत्य में प्रथम स्थान नाज खान, दूसरे स्थान पर खुशी कुमारी, तीसरे स्थान पर सिमरन खातून वहीं पर पेंटिंग प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मनतशा प्रवीण, द्वितीय स्थान राजनंदनी कुमारी, तृतीय स्थान रौशन कुमार, पाक प्रतियोगिता में टोली संख्या 160 के स्थान और द्वितीय स्थान पर टोली संख्या 170 वहीं पर तीसरे स्थान पर टोली संख्या 190 पाक प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. सुलेख प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुमारी और अनुशासन में प्रशिक्षण शिविर के दल नायक पृथ्वी कुमार नोनिया सभी छात्र को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version