24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोनल स्तर पर विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में बड़हिया के बच्चे होंगे शामिल

प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र-छात्राओं का जलवा लगातार तीसरे वर्ष भी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता के कारवां में जारी है.

बड़हिया. प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र-छात्राओं का जलवा लगातार तीसरे वर्ष भी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता के कारवां में जारी है. संगीत शिक्षक नरेश के नेतृत्व में तैयार और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे नाटक को प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्यस्तर तक की स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार मिल चुका है. जबकि जोनल स्तर की स्पर्धा 30 सितंबर को कोलकाता में आयोजित है. जहां ये बच्चे पूर्वी भारत की ओर से बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. जोनल स्तर की स्पर्धा में रवानगी से पूर्व नाटक का फूल ड्रेस मंचन शनिवार को विद्यालय परिसर में किया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस गोरखनाथ, डॉ रामानुज सिंह, डॉ विनीत कुमार, कांग्रेस नेता अमरेश कुमार अनीश, नवोदय के प्राचार्य आरएस प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. नाटक की प्रस्तुति से पूर्व स्कूली छात्राओं ने सस्वर भगवती व स्वागत गीत प्रस्तुत किये. जिसे सुन उपस्थित दर्शक और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये. आखिर में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कृत्रिम बुद्धिमता शीर्षक के साथ तैयार किये गए लघु नाटक का मंचन किया गया. जिसके सभी पात्रों की प्रस्तुति ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. हास्य, ज्ञान, विज्ञान, वैज्ञानिक, कृषि और समसामयिकी पर आधारित नाटक के सफल मंचन में सभी पात्र स्वयं के उम्र से कहीं अधिक गंभीर दिखे. जिनकी प्रस्तुतियों में एआई के खूबी और खामी को बराबर स्थान दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें