18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान के क्षेत्र में जिले की रही काफी उपलब्धि: अरविंद कुमार

सोमवार को साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में बाल विज्ञान कांग्रेस को लेकर बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में बाल विज्ञान कांग्रेस को लेकर बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बाल विज्ञान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार भारती के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शनी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें जिले के सरकारी, गैर सरकारी या मान्यता प्राप्त मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लिया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्राचार्य बालिका विद्यापीठ शैलेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, शैक्षिक कोऑर्डिनेटर प्रो मनोरंजन कुमार, जिला को-ऑर्डिनेटर अरविंद कुमार भारती, वरीय शिक्षक रामकुमार चौधरी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विज्ञान की उपयोगिता तभी है जब वह समाज के काम आये. साइंस फोर सोसाइटी का यह काम देश और समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य है. बच्चे प्रतिभावान है ये आगे जाकर देश का भविष्य और बड़े वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करेंगे. अरविंद कुमार भारती ने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में जिला की काफी उपलब्धि रही है. हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर तक चयनित हुए हैं और इसमें चयनित युवा प्रतिभावान वैज्ञानिक आज देश में विभिन्न बड़े-बड़े पदों को भी सुशोभित कर रहे हैं. प्रो मनोरंजन कुमार ने इस कार्यक्रम में चयनित होने, तैयारी करने के लिए अपना विशेष अनुभव बताया. चयनित प्रॉजेक्ट और बच्चे राज्यस्तरीय कार्यक्रम जो जहानाबाद में 22 से 23 दिसंबर तक आयोजित है, में भाग लेंगे. वरीय शिक्षक रामकुमार चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में के के शैलेश, कुमार गौरव, विकास कुमार, रंजय कुमार, सुप्रिया कुमारी, राजीव कुमार आदि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही. ———————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें