Lakhisarai News : लाइटर वाली नकली पिस्टल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर डालना पड़ा भारी

पिस्टल के साथ वायरल वीडियो को लेकर प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:18 PM

हलसी.

कुछ दिन पूर्व किसी स्कूल की बेंच पर एक पिस्टल रख परीक्षा देते छात्रों का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उनमें से एक युवक की पहचान कर थाना क्षेत्र के कैंदी गांव में पुलिस ने छापेमारी की. वहां से वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा एक चाइनीज लाइटर पिस्टल बरामद किया गया था. हालांकि छात्र उस वक्त पुलिस को नहीं मिला था. वहीं रविवार को पुलिस ने चौकीदार रामविजय पासवान के बयान पर वायरल वीडियो को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि विगत 28 जून को एक वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें तीन-चार की संख्या में युवक किसी स्कूल की परीक्षा के दौरान परीक्षा देने के क्रम में बेंच पर पिस्टल रखकर परीक्षा दे रहे थे. जिसमें स्कूल एवं परीक्षा में कदाचार हो रहा लगता है व स्कूल की गरिमा धूमिल होती है. उपरोक्त वीडियो से समाज में भय व्याप्त है. वीडियो की जांच में ज्ञात हुआ कि छात्र थाना क्षेत्र के कैंदी गांव का रहने वाला है. वहीं तीन अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि एक वायरल वीडियो के आधार पर कैंदी गांव में छापेमारी कर छात्र के घर से एक चाइनीज लाइटर पिस्टल बरामद किया गया. वहीं इस संबंध में कैंदी स्कूल के प्राचार्य से पूछे जाने पर वीडियो उनके विद्यालय का नहीं होने की बात कही गयी. साथ ही पता चला था कि वीडियो पुराना भी है. उन्होंने बताया कि छात्र के बड़े भाई पर चोरी का मामला भी दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, उन्होंने कहा कि छात्र फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version