19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखोचक व चितरंजन के पहलवान रहे संयुक्त विजेता

कुश्ती प्रतियोगिता का आकर्षक का केंद्र रहे लाखोचक के सुबेलाल पहलवान एवं चितरंजन का पवन पहलवान.

विधायक ने दोनों पहलवान को किया पुरस्कृत सरस्वती पूजन पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया गया आयोजन चानन. प्रखंड के इटौन गांव स्थित महंत स्टेडियम में सरस्वती पूजा को लेकर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व जिला पार्षद मसुदन यादव के द्वारा किया गया. जिसके अंतिम दिन सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव के द्वारा फीता काट कर कुश्ती मुकाबला का शुभारंभ किया गया. मौके विधायक प्रहलाद यादव ने कहा कि यहां वर्षों से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जहां बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से पहलवान को खबर भेज कर बुलाया जाता है और सम्मान के तौर पर कुछ नगद पुरस्कार तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह का मुकाबला अब बहुत कम देखने को मिलता है. विधायक ने कहा कि मेला के साथ-साथ कुश्ती मुकाबला का भी आनंद लेने दूरदराज से लोग पहुंचते है. उन्होंने लोगों से भाईचारा बना कर कुश्ती लड़े जिससे कि आपसी प्रेम बना रहे. इस कुश्ती प्रतियोगिता में दर्जनों पहलवान ने अपनी पहलवानी का जौहर दिखाया. जिसमें मननपुर एवं महुलिया का दबदबा कायम रहा. जबकि कुश्ती प्रतियोगिता का आकर्षक का केंद्र रहे लाखोचक के सुबेलाल पहलवान एवं चितरंजन का पवन पहलवान. दोनों का मुकाबला बराबरी पर रहा. दोनों पहलवान को विधायक प्रहलाद यादव एवं मसुदन यादव के द्वारा पांच पांच हजार रुपया का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मसुदन यादव, धुनी यादव, शिव शंकर यादव गुड्डू यादव, सुरेश यादव, दीपक यादव , कामेश्वर यादव, उचित यादव, नागो पहलवान उपप्रमुख शिवनंदन बिंद, सत्यनारायण दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें