चौकीदार व दफादारों ने बैठक में रखी अपनी समस्याएं
बड़हिया. उच्च न्यायालय के आदेश के कई चौकीदार की नौकरी खतरे में पड़ने को लेकर शुक्रवार को थाना के समीप सुरजिमणि ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में प्रखंड क्षेत्र के चौकीदार और दफादारों की एक बैठक आयोजित की गयी. मुंगेर प्रमंडल के संगठन सचिव अरुण कुमार राम नेतृत्व में तथा चौकीदार रविंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित चौकिदार को अपने हक और अधिकार के लिए आगामी 21 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में एकत्रित होने की अपील की गयी. साथ ही इसके लिए रूपरेखा भी तय की गयी. बैठक में चौकिदार ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश बाद हम सबों की नौकरी छीनी जाने वाली है. जो हम सबों के लिए आत्मघाती साबित होगा. चौकीदार- दफादार हमेशा पुलिस के मुखबिर होते हैं. जो गांव में छिपे अपराधी, अवैध कारोबारी, फरारी वारंटी आदि की जानकारी से थाना को अवगत कराते हैं. बाप दादा और उनके द्वारा की जा रही चौकीदारी से गांव में अनेकों दुश्मन बन गये हैं. अगर हम लोगों की नौकरी छीन ली गयी, तो गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा खतरा होगा. बैठक में शंकर कुमार, शिवजी पासवान, भगवान पासवान, हरेराम पासवान, राधे पासवान, सूरज कुमार, त्रिपुरारी कुमार, प्रमोद पासवान, राजेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, शत्रुघन कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है