बड़हिया. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया. जगत जननी मां भगवती दुर्गा की आराधना में शहर व गांव-गांव लीन हो गये हैं. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को बड़हिया प्रखंड व नगर स्थित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भगवती शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. माता के उपासकों द्वारा शक्तिपीठ त्रिपुरसुंदरी मंदिर एवं घर-घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ स्वयं या फिर पंडितों द्वारा करवाया गया. पूरा मंदिर परिसर तथा उसके आसपास का क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो रहा है. नवरात्रि के प्रथम दिन भगवती शैलपुत्री की आराधना तथा दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच बड़हिया का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. जगदंबा मंदिर में मां के दर्शन व अपनी इच्छित मन्नतें की आस में पंक्तिबद्ध खड़े माता भक्तों की कतारों को बारी-बारी से दर्शन करवाने में मंदिर समिति के सदस्यों अपनी जिम्मेदारी निभायी. प्रथम दिन गुरुवार को मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर बड़हिया में मा जगदंबा का दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
कलश स्थापना से पूर्व निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
हलसी. शारदीय नवरात्र के तहत प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा से पूर्व प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न स्थान पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शक्ति की देवी मां दुर्गा देवी के नौ रूपों में गुरुवार को पहले रूप मां शैलपुत्री की आराधना की गयी. हलसी प्रखंड के नोमा, सेठना व प्रतापपुर कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही हलसी प्रखंड के सेठना, प्रतापपुर, हलसी, नोमा, तरहरी सहित कई गांव में पूजा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया तथा कलश की स्थापना की गयी. सेठना गांव में पहली बार मां दुर्गा स्थापना किया जा रहा है. वहीं प्रतापपुर गांव में पहली पूजा 34 रुपये से पूजा 1944 से हो रही है. नोमा गांव में माता की प्रतिमा की स्थापना 2007 से किया जा रहा है. लाखोचक दुर्गा मंदिर परिसर से सुबह शोभा कलश यात्रा निकाली गयी. वहीं बन्नुबगिचा बियर दुर्गा मंदिर परिसर से शोभा कलश यात्रा निकाली गयी. मौके पर पूजा समिति लाखोचक के अध्यक्ष प्रमोद यादव, पैक्स अशोक यादव, दिनेश मंडल, प्रेमचंद्र मंडल, विशुनदेव यादव, भिखारी यादव, सुबोध यादव, फकीरा यादव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है