लखीसराय. नगर परिषद के ऊपरी तल्ला के सभागार में नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में एवं कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर प्रबंधक कुमार गौतम, उप सभापति शिव शंकर राम की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बरसात के पूर्व सभी नाले की साफ सफाई पर चर्चा की गयी. जिसमें मनसिंहा पइन को लेकर भी चर्चा की गयी. इस पर उपस्थित साफ सफाई पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार रावत के द्वारा मनसिंहा पइन की साफ सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं कहा कि जिन जगहों पर मशीन जाने की जगह नहीं है. वहां पर सफाई कर्मियों के द्वारा नाला की साफ सफाई कराया गया है. शहर के नया बाजार में नाले की साफ सफाई को लेकर अधिक परेशानी नहीं बताया गया है, लेकिन पुरानी बाजार के चितरंजन रोड में नाला पर अवैध निर्माण को लेकर साफ सफाई में दिक्कत की बात कही गयी है. वहीं वार्ड नंबर दो इंग्लिश मोहल्ला में जल निकासी को लेकर भी चर्चा की गयी. वार्ड नंबर दो में जल निकासी की समस्या बरकरार होने की बात कही. बैठक में कहा गया कि वार्ड नंबर दो में जल निकासी नहीं की गयी तो लोगों के द्वारा शिकायत की जायेगी. बैठक में वार्ड पार्षद के अलावा प्रधान सहायक अवध कुमार एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है