लखीसराय. जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर एवं गांव के मोहल्ले में कीचड़ एवं जलजमाव की स्थिति बन चुकी है. शहर के कई मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को जलजमाव में ही आवाजाही करना पड़ रहा है. शहर के वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर दो के साथ-साथ अन्य वार्डों में जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वार्ड नंबर चार एवं पांच में भी पानी निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं मुख्यालय से सटे गढ़ी बिशनपुर लोदिया, खगौर में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सबसे अधिक खगौर की स्थिति नारकीय बनी हुई है. किऊल जाने वाली सड़क पर जलजमाव के साथ साथ कीचड़ रहने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है. वहीं शहर में वार्ड जलमग्न को लेकर सिटी मैनेजर कुमार गौतम का कहना है कि बरसात होने पर पानी जमा होता है, लेकिन बारिश बंद होने के साथ ही पानी की निकासी हो जाता है.
मध्य विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में बारिश से हुआ जलजमाव
लखीसराय. लाली पहाड़ी के तलहटी में स्थित मध्य विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में बारिश होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिससे निजात पाने के लिए प्रधान शिक्षक एवं स्कूल प्रशासन को किसी तरह का उपाय नहीं सूझ रहा है. मध्य विद्यालय के प्रांगण में जब-जब बारिश होती है, जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होता है. जलजमाव के कारण शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं को आवाजाही में परेशानी होती है. वहीं जलजमाव के कारण कई तरह की बीमारियां होने का भय भी सता रहा है. बारिश होने के कारण नाला का पानी भी बारिश के पानी में मिलकर प्रांगण में जमा हो जाता है. जिसके कारण उसे बदबू भी उठ रहा है. विद्यालय प्रधान अर्चना कुमारी ने बताया कि जब-जब बारिश होती है स्कूल प्रांगण में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे आवाजाही में परेशानी तो होती ही है इसके साथ पानी से उससे उठने वाली बदबू से भी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को बीमारी होने का भी भाई लगा हुआ रहता है. इससे निजात पाने के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है