सिविल सर्जन ने की एचएमआईएस कम एमसीटीएस की समीक्षा
लखीसराय. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एचएमआईएस कम एमसीटीएस की समीक्षा मीटिंग व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके भारती, उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डीपीएम सुधांशु कुमार लाल सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक, प्रभारी जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, संबंधित कार्यक्रम के पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद थे. बैठक के दौरान सीएस ने सभी स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा किये गये एचएमआईएस एंट्री की समीक्षा की. जिसमें जिन-जिन संस्थान के द्वारा गलत एंट्री की गयी थी उनको सही कराया गया. साथ ही जिस कॉलम में एंट्री नहीं हो रही थी उसको प्वाइंट वाइज एंट्री करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पिपरिया, चानन और सूर्यगढ़ा के द्वारा 15 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की एंट्री की गयी है. जिसकी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट ठीक करायेंगे. परिवार नियोजन के सभी कॉलम में शत प्रतिशत एंट्री करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह अपने अपने स्वास्थ्य संस्थान में डाटा वेलिडेशन कमेटी की बैठक कराते हुए प्रतेक माह डाटा की अपने स्तर से जांच करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है