बड़हिया.
प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य राकेश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका रिंकू कुमारी पर उनका फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर पोषाहार का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के खिलाफ बीडीओ प्रतीक कुमार को आवेदन देकर शिकायत की है. वार्ड सदस्य राकेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी सेविका रिंकू कुमारी उनका फर्जी हस्ताक्षर और सील मोहर लगाकर कई महीनों से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर मनमाने तरीके से लोगों से पैसा वसूल कर रही है. उन्होंने बीडीओ से आग्रह किया है कि जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने और गलत कार्य करने पर आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले की जांच की जा रही है.मारपीट मामले के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा.
माणिकपुर थाना की पुलिस ने रेपुरा मुसहरी गांव में छापेमारी कर इसी गांव के स्व अर्जुन सदा के पुत्र आरोपी प्रमोद सदा को गिरफ्तार किया है. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि 15 जून 2024 को मानिकपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. मामले को लेकर माणिकपुर निवासी रबन महतो की पत्नी आरती कुमारी के द्वारा माणिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रमोद सदा नामजद है. आरोपित को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है