23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने मामले को कराया शांत

प्रखंड के नंदनामा पंचायत में पैक्स चुनाव के नाम वापसी के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये.

रामगढ़ चौक. प्रखंड के नंदनामा पंचायत में पैक्स चुनाव के नाम वापसी के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. घटना उस समय कि है, जब प्रत्याशी अजय कुमार अपना नामांकन वापस लेने पहुंचे थे. इस दौरान दूसरे प्रत्याशी अनंत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के समर्थकों से उनकी तिखी बहस शुरू हो गयी, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने हस्तक्षेप किया. स्थिति बिगड़ते देख उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर समर्थकों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ शिवम कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने समर्थकों से बातचीत कर और पुलिस बल की तैनाती करते हुए स्थिति को पूरी तरह से शांत किया. घटना के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गयी. पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों के बयान दर्ज कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के माहौल में किसी भी प्रकार की अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर इलाके में शांति बनाये रखने का निर्देश भी दिया गया है.

पैक्स चुनाव: ”व” और ”ब” में फंसा पेंच, नहीं हो पाया चुनाव चिन्ह्र का आवंटन

लखीसराय. सदर प्रखंड के नौ पंचायतों में आगामी 29 नवंबर को होने वाले पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव चिन्ह्र आवंटन किया जाना था, लेकिन बैठक व रेंडमाइजेशन के कारण नहीं हो गया. वहीं अब चुनाव शनिवार को वितरण किया जायेगा. दामोदरपुर पंचायत में दो प्रत्याशी वीरेश कुमार यादव व राजीव यादव के बीच ””””व”””” और ””””ब”””” में लेकर पेंच फंस गया तथा जिसके निष्पादन को लेकर वरीय पदाधिकारी तक भी मामला पहुंचा. शनिवार को बीडीओ ममता प्रिया के हस्ताक्षर के बाद चुनाव चिन्ह्र वितरण किया जायेगा.

पैक्स चुनाव को लेकर बिछ गयी विसात, जोरों पर चर्चाओं का दौर

लखीसराय. जिले के छह प्रखंड मे दो चरण 26 और 29 नवंबर को निर्धारित पैक्स चुनाव को लेकर विसात बिछ चुकी है. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिया गया है. इसी के साथ मतदाताओं एवं आम लोगों में चुनाव की चर्चा भी जोर पकड़ लिया है. चुनाव चिन्ह वितरण के बाद सूर्यगढ़ा प्रखंड के चार पैक्स का चुनाव निर्विरोध और रोक लगने को लेकर नहीं होना है. जबकि बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के खुटहा पूर्वी में भी निर्विरोध होने को लेकर अब उसे प्रखंड के ही पैक्स में चुनाव कराया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा भी मतदान एवं मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलेभर के 6 प्रखंड के 53 पैक्स मे अध्यक्ष समेत अन्य को लेकर चुनाव कराया जायेगा. प्रथम चरण के चानन में नौ पैक्स के लिए 29 बूथ पर चुनाव होना है जबकि सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के भी नौ पैक्स के लिए 24 बूथ पर चुनाव कराया जायेगा. जबकि द्वितीय चरण के लिए 35 पैक्स को लेकर कुल 134 बूथ पर चुनाव कराया जायेगा. प्रथम चरण के लिए 19 नवंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया था जबकि द्वितीय चरण के लिए आज शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. सूर्यगढ़ा का अमरपुर, घोसैठ श्रीकिशुन पैक्स काफी चर्चा में है. अमरपुर मे कोऑपरेटिव के चर्चित विनय कुमार की पत्नी सुनीता कुमारी की प्रतिष्ठा दांव पर है.घोसैठ मे कोऑपरेटिव के निदेशक मुखिया आलोक कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर है. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जोर-जोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है.

हलसी प्रखंड में कुल 36 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह्र आवंटित

हलसी. प्रखंड में कुल 36 पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार एवं सदस्य प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्य के लिए होने वाले चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अर्पित आनंद द्वारा कर दिया गया है. निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ अर्पित आनंद ने बताया कि बल्लोपुर पंचायत से तीन उम्मीदवार अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, विनय कुमार चुनाव क्षेत्र में उतरे हुए हैं. मोहद्दीनगर पंचायत से तीन उम्मीदवार मसूदन महतो, संजय कुमार विभूति, हर्ष अभिषेक चुनाव क्षेत्र में उतरे हुए हैं. हलसी पंचायत से दो उम्मीदवार रोहित कुमार एवं विनय कुमार सिंह सिरखिंडी पंचायत से चार उम्मीदवार थे, जिसमें एक उम्मीदवार रविशंकर कुमार के द्वारा वापसी कर लिया गया. वहीं कृष्ण मुरारी सिंह, कंचन कुमार, एवं जुली कुमारी चुनाव क्षेत्र में उतरे हुए हैं. गेरुआ पुरसंडा पंचायत से तीन उम्मीदवार मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार एवं विनय कुमार शर्मा चुनाव क्षेत्र में उतरे हुए हैं. साढ़माफ पंचायत से तीन उम्मीदवार अमित राम उर्फ अमित बच्चन, अनंत कुमार एवं विकास कुमार चुनाव क्षेत्र में उतरे हुए हैं. प्रतापपुर पंचायत से छह उम्मीदवार अजीत कुमार, उमेश महतो, पंकज कुमार, रेणु देवी, वीरेंद्र महतो, शेखर आनंद चुनाव क्षेत्र में उतरे हुए हैं. कैंदी पंचायत से पांच उम्मीदवार अजीत कुमार, चंदन कुमार, चंदन कुमार, विपिन कुमार, विपिन कुमार एवं संजय कुमार यादव का नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया है. भानपुरा पंचायत से उर्मिला देवी, राजीव कुमार, शिव कुमार सिंह, शंभू कुमार, सुनीता देवी एवं बेबी देवी द्वारा वापसी कर लिया गया एवं धीरा पंचायत से दीपक कुमार, रामनरेश सिंह, रोहित कुमार चुनाव क्षेत्र में उतरे हुए हैं. वही सभी पंचायत से कुल 110 कार्यकारिणी सदस्य जिसमें हलसी पंचायत से दो निर्विरोध, सदस्य कैंदी पंचायत से दो निर्विरोध सदस्य, प्रतापपुर पंचायत से दो निर्विरोध सदस्य, गेरुआ पुरसंडा पंचायत से 10 निर्विरोध सदस्य, सिरखिंडी पंचायत से एक निर्विरोध सदस्य, साढ़माफ पंचायत से पांच निर्विरोध सदस्य, मोहदीनगर पंचायत से आठ निर्विरोध सदस्य, धीरा पंचायत से तीन निर्विरोध सदस्य, बल्लोपुर पंचायत से एक निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए. वहीं बाकी सभी कार्यकरिणी सदस्य के बीच चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया.

रामगढ़ चौक में आठ अध्यक्ष व एक सदस्य पद का नामांकन लिया वापस

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा अप निर्वाचन सह सीओ निशांत कुमार, सीडीपीओ राजेश कुमार सिंह व सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद बसीमुद्दीन के निगरानी में नाम वापसी के दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया. वहीं सदस्य पद के लिए एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया. नाम वापसी में औरे पैक्स से तीन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपक शर्मा, रानी देवी, अटल जी, नंदनामा पैक्स में अजय सिंह व आलोक कुमार, तेतरहाट पैक्स में राहुल राणा, नोनगढ़ पैक्स से कंचन देवी एवं बिल्लो पैक्स से सुनीता देवी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस लिया. वहीं सदस्य पद से एक नामांकन वापस लिया गया. सदस्य पद उम्मीदवार छोटे मांझी नंदनामा पैक्स से अपना नामांकन वापस लिया. अब रामगढ़ चौक प्रखंड के आठ पैक्स में कुल 28 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं 122 सदस्य पद के उम्मीदवार मैदान में है, जिनका फैसला आगामी 29 नवंबर को जनता द्वारा किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि नाम वापसी के उपरांत नामांकन की फाइनल सूची प्रकाशित कर दी गयी एवं सभी का प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है. पैक्स चुनाव को लेकर मतगणना तक की सभी पूरी तैयारी कर ली गयी, प्रत्येक बूथ पर चुनाव के दिन प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें