लखीसराय. शहर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से अति महत्वपूर्ण नया बाजार वार्ड नंबर 24 स्थित अष्टघट्टी पोखर में लगातार 15 दिन तक स्वच्छता अभियान चलाकर जलकुंभी मुक्त किया गया. शुक्रवार को एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार आदि द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान को संतोषप्रद बताते हुए तालाब किनारे के लोगों से कचरा ना डालने की अपील की. इस दौरान मौजूद वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने इस संबंध में बताया कि तालाब के महत्व को देखते हुए मुख्य सभापति अरविंद पासवान, नप ईओ द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार जलकुंभी मुक्त कर इसे व्यवस्थित करने का काम किया गया है. लगभग डेढ़ लाख की राशि से दो ढाई सौ मजदूरों द्वारा पुकार पासवान के नेतृत्व में अथक प्रयास कर बिना नाव का सहारा लिए इस कार्य को 15 दिन के अंदर पूरा कर सराहनीय कार्य किया है. इसमें आसपास के गंदा पानी और व्यर्थ सामग्री डाल दिये जाने से इसका जल तो प्रदूषित हो ही गया है, मिट्टी भी काली पड़ती जा रही है. नल जल योजना से इसके चारों ओर नल की व्यवस्था एवं घाट निर्माण की स्वीकृति दिलायी जाने का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है