साफ-सफाई के साथ चला स्वच्छता अभियान, रंग रोगन का कार्य हुआ शुरू
लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड में स्थित कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय के अच्छे दिन आने के आसार दिखने लगे हैं. मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के अधिसूचना के आलोक में पिछले वर्ष 21 दिसंबर 2024 को प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर प्रो (डॉ) गिरीश चंद्र पांडेय ने महाविद्यालय में योगदान दिया. योगदान के साथ ही वे महाविद्यालय की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए और पहले दिन से ही उन्होंने महाविद्यालय के उत्थान का बीड़ा उठाया. सबसे पहले महाविद्यालय में फैली गंदगी को दूर करने का कार्य किया. महाविद्यालय जब क्रिसमस के अवकाश के बाद खुला तो पूरा महाविद्यालय परिसर देखकर विद्यार्थी के साथ सारे शिक्षक और महाविद्यालय के आसपास के अभिभावक ने प्रसन्नता जतायी और प्रभारी प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया. महाविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य ने 10 जनवरी को स्टाफ काउंसिल की बैठक बुलायी. जिसमें महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन एवं विकास के लिए 39 प्रस्ताव को मंजूरी दी. इन प्रस्ताव में महाविद्यालय के रंग-रोगन, प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार, नये वर्ग कक्षा का निर्माण, बिजली की व्यवस्था, प्राध्यापक कक्ष, कार्यालय, प्रधानाचार्य कक्ष, परीक्षा कक्ष, पुस्तकालय की सुविधा, छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल की व्यवस्था, शौचालय इन सारे मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन पर अविलंब कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया गया. महाविद्यालय की सुरक्षा के लिए चारदीवारी के निर्माण की बात की गयी. पुराने परित्यक्त प्रशासनिक भवन को तोड़कर वहां नये प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय भवन, स्नातकोत्तर विभाग का भवन, ऑडिटोरियम बनाने के मुद्दे पर बात की गयी और उसे कार्य रूप देने की योजना पर विचार किया गया. महाविद्यालय के विद्यापीठ के पास वर्षों से पड़ी जमीन की घेराबंदी के लिए भी चर्चा की गयी और इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए मदद लेने की बात की गयी. आगामी गणतंत्र दिवस 2025 को भव्य रूप से मनाने के लिए एक कमेटी बनायी गयी और इस अवसर पर महाविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देने की बात की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है