12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल नदी के पूर्वी व पश्चिमी छठ घाट में की गयी साफ-सफाई

अर्घ को लेकर किऊल नदी के छठ घाट को तैयार कर लिया गया है. विद्यापीठ चौक से जिले के सीमावर्ती नोनगढ़ तक छठ घाट को अर्घ के लिए तैयार कर लिया गया है.

लखीसराय. अर्घ को लेकर किऊल नदी के छठ घाट को तैयार कर लिया गया है. विद्यापीठ चौक से जिले के सीमावर्ती नोनगढ़ तक छठ घाट को अर्घ के लिए तैयार कर लिया गया है. नगर परिषद क्षेत्र के महावीर, छठ घाट से लाली पहाड़ी तक लगभग 15 छठ घाट पर लाइटिंग, चेंजिंग रूम, झालर आदि लगाकर पारंपरिक एवं आकर्षित रूप से सजाया गया है. किऊल नदी के घाट पर अधिक पानी वाले जगह का पर लाल कपड़े से बैरिकेडिंग की गयी है. नगर परिषद द्वारा विभिन्न पोखर एवं किऊल नदी में वॉच टावर भी बनाया गया है. किऊल नदी के विभिन्न छठ घाटों पर समिति द्वारा भी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है. समिति छठ घाट तक पहुंचाने के लिए शुगम रास्ता तैयार किया है. छठ घाट के अंदर जाने के लिए विभिन्न तरह के आकर्षित तोरण द्वार भी तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि समिति द्वारा प्रत्येक साल छठ घाट को आकर्षित रूप से सजाया जाता है. इस बार छठ घाट पर कीचड़ नहीं रहने के कारण समिति वाले को घाट बनाने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. किऊल नदी के पूर्वी छोड़ गढ़ी पुल के नीचे वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति द्वारा छठ घाट को बड़ा ही आकर्षित रूप से तैयार किया गया है. वहीं खगार एवं किऊल वृंदावन आदि गांव के छठ पूजा समिति के द्वारा भी छठ घाट तैयार किया गया.

बंशीपुर बजरंग बली छठ घाटों का एसडीएम व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

मेदनीचौकी. बुधवार को लखीसराय जिला के एसडीएम व एसडीपीओ ने मेदनीचौकी के बंशीपुर बजरंग बली घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने किऊल नदी के घाट का मुआयना कर वहां के स्थानीय लोगों से रू-ब-रू हुआ और घाट की सुरक्षा व कीचड़ युक्त जमीन को सुदृढ़ करने के लिए राबिश डालने का निर्देश दिया. वहीं बंशीपुर के स्थानीय निवासी सह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुबोध कुमार ने बताया कि हम ग्रामीणों के सहयोग से गीले घाट को सुखाने के लिए राबिश का अपने स्तर से इंतजाम किया है. प्रशासन के लोग सिर्फ देखकर अश्वासन देकर चले गये. एक दिन पूर्व उक्त घाट पर जदयू के नेता ने शिकायत की थी.

छठ पूजा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धीरा में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. हलसी प्रखंड की सभी पंचायतों में छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी. बुधवार को नव युवक छठ पूजा समिति धीरा द्वारा बैंड-बाजा के साथ धूमधाम से भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा के पूर्व हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी सहित जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, अवधेश सिंह एवं लक्ष्मण महतो द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कलश यात्रा निकाली गयी. वहीं कलश शोभा यात्रा में 151 कन्याओं एवं सुहागिन महिला ने कार्यक्रम में भाग लिया. कलश शोभायात्रा धीरा गांव से चलकर हलसी थाना परिषद तालाब में जल भरने का कार्यक्रम किया गया. उसके बाद बुधवार दोपहर को बीडीओ अर्पित आनंद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र मंडल, धीरा मुखिया गोपाल सिंह एवं सीओ अंजली कुमारी द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया. पूरे धीरा गांव भ्रमण कर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण करने के बाद कलश में पवित्र जल भरकर पूजा स्थल पर स्थापित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें