14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के 10 पंचायतों में मनाया जायेगा स्वच्छता उत्सव

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को बीडीओ अर्पित आनंद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई.

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को बीडीओ अर्पित आनंद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान बीडीओ अर्पित आनंद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना का 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर सरकार का यह विशेष अभियान चलाया गया है. आगामी 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर उत्साहवर्धक कार्यक्रम होंगे. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता ही सेवा के कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया. जिन पंचायत में स्वच्छता का काम रुका हुआ है. उस पंचायत में भी सुचारू रूप से स्वच्छता अभियान चालू किया जायेगा. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथि को विविध कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के बारे में नागरिकों को संदेश दिया जायेगा. बीडीओ ने स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए प्रखंड समन्वय एवं सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, सवजनिक स्थान, संस्थागत भवनों, हाट बाजार, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, बस स्टैंड, प्रमुख मार्ग, धार्मिक स्थल इत्यादि में व्यापक साफ सफाई का अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान सार्वजनिक भागीदारी में वृद्धि के साथ स्कूलों, मोहल्लों, स्वच्छ वातावरण समितियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों की भागीदारी लेते हुए अच्छे कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाय. उन्होंने कहा कि स्वच्छता की भागीदारी के तहत लोगों को अभियान के साथ जोड़े तथा संपूर्ण स्वच्छता के प्रति उन्हें प्रेरित करें. साथ ही सफाई कर्मियों व अन्य सफाई से जुड़े कर्मियों के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाय. मौके पर सीओ अंजली, पीओ स्मृति पुष्प, बीईओ एजाज आलम, बीएओ अवधेश कुमार, सीडीपीओ मुक्ता कुमारी, जीविका बीपीएम धर्मवीर कुमार, मनरेगा पीटीए धर्मवीर कुमार, मनरेगा जेईई मुकेश कुमार, प्रखंड महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी, प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर मौसम कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए.

प्रखंडवासियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील

बड़हिया. स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ प्रतीक कुमार के अध्यक्षता में सभी पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, आंगनबाड़ी कर्मियों एवं जीविका दीदी तथा पंचायत स्वच्छता कर्मियों की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ प्रतीक कुमार ने अभियान को लेकर जानकारी दी. साथ ही अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के रूप में मनाया जायेगा. इस अभियान को लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, कर्मियों सहित सभी प्रखंड वासियों से अपील की है कि अभियान में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनायें. उन्होंने प्रखंड कर्मियों एवं कर्मचारियों को भी इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि प्रखंड अतंर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल आयोजन किया जाना है. उससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच का बदलाव आयेगा. लोग सामूहिक रूप से अपने गांव क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे. दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस अभियान के तहत स्वच्छता शपथ, गीत, नाट्य प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. स्वच्छता थीम पर आधारित प्रदर्शनी, अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला, अपशिष्ट संग्रहण अभियान, स्वच्छता उत्सव और स्कूल कॉलेज में बच्चों के बीच स्वच्छता की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे गांव और वार्ड चिन्हित करें जिन्हें स्वच्छता में आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जा सके. उन्होंने अभियान में सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित कराने पर बल देते हुए कहा कि जन भागीदारी से प्रखंड को स्वच्छ बनाने में सफलता मिलेगी. मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक शंभू कुमार, बीपीआरओ उपेंद्र कुमार,डिंपल कुमारी मुखिया विपिन सिंह, गुलशन कुमार, रविरंजन कुमार, पंचायत सचिव कृष्णनंदन राम, पप्पू कुमार, बबलू कुमार सहित कई जीविका दीदी एवं पंचायत स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें