आसमान में मंडरा रहा है बादल, नहीं हो रही राहत की बारिश

जिले में पिछले चार-पांच दिनों से आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं. कभी-कभी रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो रही है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:39 PM

लखीसराय. जिले में पिछले चार-पांच दिनों से आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं. कभी-कभी रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो रही है, लेकिन जमकर बारिश नहीं होने के कारण किसानों के लिए रूक-रूककर हो रही बारिश बेकार साबित हो रही है. जिले का हलसी एवं चानन धनहर क्षेत्र कहलाता है. इस क्षेत्र के किसान बारिश पर ही निर्भर रहते हैं. बारिश होने पर ही धान के अच्छे उत्पादन का किसान आस लगाये बैठे रहते हैं. अच्छी बारिश होने के बाद ही किसानों को अच्छी फसल मिल पाती है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण चानन एवं हलसी के नदी नहर एवं आहर सूख चुके हैं. नदी, आहर, नहर में दूर-दूर तक पानी दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे कि किसान निराश होते नजर आ रहे हैं.

चानन व हलसी प्रखंड क्षेत्र के किसान कर रहे बारिश का इंतजार

चानन एवं हलसी प्रखंड में किसान अभी भी बारिश की आस में बैठे हुए हैं. बारिश हो जाने के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी. जिसके बाद किसान बिचड़ा गिरना शुरू करेंगे. वर्तमान में चानन एवं हलसी के नहर का हालत यह है कि वह पूरी तरह से सूख चुका है. नहर में एक बूंद भी पानी नहीं है. जिसके कारण किसान अपनी खेती को जोत आबाद कर सके पिछले चार दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन जोरों की बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ी हुई है.

बोले अभियंता

कनीय अभियंता प्रेमनाथ पासवान ने बताया कि फिलहाल नहर, आहर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. बारिश हो जाने के बाद ही विभाग द्वारा किसानों को पानी उपलब्ध कराया जा सकता है. फिलहाल धान का बिचड़ा गिराने के लिए किसान अपने माध्यम से पानी का जुगाड़ कर धान का बिचड़ा गिरा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version