सीएम ने संग्रहालय में रखी मूर्तियों व पुरातात्विक सामग्रियों का किया अवलोकन

सीएम ने संग्रहालय में रखी मूर्तियों व पुरातात्विक सामग्रियों का किया अवलोकन

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:25 PM

लखीसराय. जिला के बालगुदर पंचायत में बने संग्रहालय का गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने सबसे पहले संग्रहालय में एक करोड़ 24 लाख 28 हजार रुपये की लागत से बनाये गये पेडस्टल व शोकेस का उद्घाटन किया. इसके साथ ही सीएम ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी व जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल के साथ पूरे संग्रहालय का भ्रमण कर मौजूद पुरातात्विक मूर्तियों समेत अन्य सामग्रियों का अवलोकन किया. इसमें उरैन से पूर्व में खुदाई में मिले पांच फीट लंबे भंडारण मृदभांड (बड़ा घड़ा) को देख उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया. इस दौरान पुरातत्वविद सह विश्वभारती शांति निकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार ने उन्हें पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों व सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं इस दौरान बुधवार को सुरक्षित क्षेत्र के रूप में घोषित संग्रहालय के बगल में स्थित ‘बालगुदर गढ़’(टीले) का संग्रहालय की छत से ही उन्होंने अवलोकन किया. सीएम लगभग दस मिनट तक संग्रहालय में रुके. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version