लाइव स्ट्रीमिंग से 76 खेल मैदान का सीएम ने किया शिलान्यास

लाइव स्ट्रीमिंग से 76 खेल मैदान का सीएम ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 7:04 PM
an image

-727.51 करोड़ की लागत से सभी खेल मैदान का होगा निर्माण कार्य लखीसराय. लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने जिले में बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया. जिले के कुल 76 खेल मैदान का शिलान्यास गुरुवार को हुआ. 59 ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में 727.51 करोड़ की की लागत से 76 खेल मैदान को तैयार किये जाएंगे. इनमें तीन बड़े खेल मैदान हैं. जिसका क्षेत्रफल चार एकड़ में फैला है. चानन के कुंदर, हलसी के साढ़माफ एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के नोनगढ़ में तीन बड़ा खेल मैदान बनाया जायेगा. जिले में कुल 46 मध्यम खेल मैदान बनाया जायेगा. क्षेत्रफल एक एकड़ से डेढ़ एकड़ में फैला होगा. वहीं 27 छोटे खेल मैदान बनाये जायेंगे. जो एक एकड़ में फैला होगा. डीएम मिथिलेश मिश्रा, डीडीसी सुमित कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रखंड जिला स्तरीय पदाधिकारी के बीच केंद्रीयकृत रूप से भी खेल मैदान का शुभारंभ किया गया. डीडीसी सुमित कुमार के द्वारा दामोदरपुर पंचायत के बिहरौरा गांव में नौ लाख 37 हजार 958 रुपये की लागत से बनने वाली खेल मैदान का शिलान्यास करते हुए निरीक्षण किया. खेल मैदान में रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जायेगा. दामोदरपुर पंचायत के बिहरोरा गांव में तत्कालीन डीडीसी कुंदन कुमार के द्वारा खेल मैदान का चयन किया गया था. जिन्हें धन्यवाद दिया गया. मौके पर बीडीओ ममता प्रिया, मुखिया नीतीश कुमार व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version