116.22 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल व आरओबी का सीएम ने किया शिलान्यास

116.22 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल व आरओबी का सीएम ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:21 PM
an image

लखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को लखीसराय वासियों को 116.22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल व आरओबी की सौगात दी. उन्होंने जनआकांक्षाओं को देखते हुए चिरलंबित मांग लखीसराय एचएस 08 से किऊल के बीच किऊल नदी पर 48.93 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय आरसीसी पुल व पहुंच पथ निर्माण तथा किऊल-बंशीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 67.29 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव मिहिर कुमार सिंह मौजूद थे. उक्त परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. इसके पूर्ण हो जाने से सूर्यगढ़ा व चानन क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौजूद लोगों का भी अभिवादन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version