विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: सीएम

विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: सीएम

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 5:52 PM

मेदनीचौकी (लखीसराय). मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सूर्यगढ़ा विधानसभा के नदी कान्ही इलाके के प्लस टू उच्च विद्यालय माणिकपुर के प्रांगण में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के लिए जनसभा कर वोट मांगे. लगभग आधे घंटे के भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक के लगभग 18 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को जनसभा में उपस्थित लोगों के बीच रखा. साथ ही जनता को 2005 से पूर्व के शासन की भी याद दिलाई. साथ ही उन्होंने मंच से विकास योजनाओं को लेकर मिली शिकायतों पर कहा कि वे आश्वस्त करते हैं कि चुनाव के बाद तत्काल इसकी जांच करायेंगे और जो भी जिम्मेदार होंगे उन पर कड़ा एक्शन लेंगे. इसके साथ ही कहा कि चुनाव के बाद वे फिर से सभी सभी समस्याओं को देखेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राज्य से लेकर केंद्र के विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा और अपने लोकसभा प्रत्याशी ललन सिंह के पक्ष में 13 मई को वोट देकर जिताने की अपील की. उन्होंने परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि सभी जगह अपने परिवार को ही आगे करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस वाला सब गड़बड़ है, परिवार को ही बढ़ा रहा है. भाजपा में या हम लोगों के पास ऐसा नहीं है, यहां परिवारवाद नहीं है. उन्होंने पूर्व की तरह एक बार फिर कहा कि वे अब भाजपा को छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे. दो बार गये तो सब गड़बड़ हो गया, अब कहीं नहीं जायेंगे. इसके साथ ही महिलाओं की शिक्षा जागरूकता तथा उनके आरक्षण को भी रखा. उन्होंने महिलाओं के लिए किये गये कार्यों को भी जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से प्रजनन दर पर भी कमी आयी है. इस बीच लोगों से हाथ उठाकर अपने उम्मीदवार ललन सिंह की जीत पक्की करने के लिए लोगों से संकल्प भी करवाया और ललन सिंह को जीत की माला पहनाई. वहीं खुद प्रत्याशी ललन सिंह ने भी पूर्व में लोकसभा सांसद बनने पर इस क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को गिनाकर लोगों के बीच रखा. वहीं इस बार भी सांसद बनने का जनता ने मौका दिया तो विकास के बचे हुए सभी कार्यों को करने का आश्वासन दिया.

सभा को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी संबोधित करते हुए जदयू उम्मीदवार ललन सिंह की जीत पक्की करने की लोगों से अपील की ताकि केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बन सके. इससे पूर्व सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव के द्वारा सूर्यगढ़ा को अनुमंडल, डिग्री कालेज इत्यादि मांगों को रखा गया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष कुमोद कुमार ने की.

मुख्यमंत्री के जनसभा में ये थे मंचासीन

सूबे के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, झाझा के विधायक दामोदर रावत, सुल्तानगंज के विधायक ललित मंडल, पूर्व विधायक सूर्यगढ़ा प्रेमरंजन पटेल, पूर्व विधायक शेखपुरा रणधीर कुमार सोनी, भाजपा नेत्री पिंकी कुशवाहा, जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक मोर्चा विनोद कुशवाहा, जदयू नेता आशुतोष कुमार, जयप्रकाश सिन्हा, जिलाध्यक्ष लोजपा रामविलास अजय कुमार सिंह, भाजपा के नेता मुरारी कुमार, अमित सागर, घनश्याम मंडल, सोनू कुमार चंद्रवंशी, जदयू के आशुतोष सिंह, मुकेश कुमार, अशोक मंडल, नीलम देवी, चिंटू राज, पिंटू कुमार, प्रभादेवी, टनटन सिंह, रीता तांती, शिव शंकर राम, सुरेंद्र महतो, ब्रजेश कुमार मेहता, सुनील कुमार सिंह, अमित पटेल, रामप्रसाद सिंह, मोहम्मद अरमान, सज्जन कुमार सिंह, राकेश कुमार, रवि मंडल, शैलेंद्र कुमार, दीपक पटेल, मनीष कुमार, मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version