सीएनजी ऑटो ने मारी बिजली पोल में टक्कर, पांच घायल
-लखीसराय-शेखपुरा पथ में शिव नगर गांव के समीप शनिवार की घटना
-लखीसराय-शेखपुरा पथ में शिव नगर गांव के समीप शनिवार की घटना प्रतिनिधि, रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में शिवनगर गांव के समीप शेखपुरा की ओर से आ रहा एक सीएनजी ऑटो सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बड़े वाहन से चकमा खाकर और संतुलित होकर बिजली पोल से टकरा गया. जिससे उसपर सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर नलिन कुमार के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान शेखपुरा जिले के रूदासी गांव निवासी सुबोध रविदास का 20 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार व उसकी 45 वर्षीय पत्नी लालो देवी, चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगुच गांव निवासी रामप्रवेश रविदास के 50 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार व घाटो मांझी के 19 वर्षीय पुत्र श्रवण मांझी व चांदो रविदास के 24 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार के रूप में हुई. इसमें डॉक्टर नलिन के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों श्रवण मांझी, शंभू कुमार व लालो देवी सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. घायल गुलशन कुमार ने बताया कि वे सभी एक ही परिवार से आते हैं. उनके परिवार के एक सदस्य कुछ दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिससे मिलने वे सभी लोग लखीसराय सदर अस्पताल जा रहे थे. इसी क्रम में उन लोगों के साथ भी हादसा हो गया. दुर्घटना के उपरांत ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो गया.