एफडी में राष्ट्रीय बैंक से अधिक लाभ दे रहा है सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक

बैंक से मिलने वाली सुविधा के बारे में विशेष चर्चा की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 1:15 PM

को-ऑपरेटिव बैंक की योजनाओं की लोगों को दी गयी जानकारी

बैंक द्वारा डिपॉजिट मोबिलाइजेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

घोसैठ में को-ऑपरेटिव बैंक की एटीएम स्थापित करने की कही गयी बात

पीरीबाजार. क्षेत्र स्थित घोसैठ पैक्स गोदाम में मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा डिपॉजिट मोबिलाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्षा मिंटू देवी, प्रबंध निदेशक वीरेंद्र शर्मा, को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, घोसैठ पंचायत के मुखिया एवं मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक अमरेश कुमार उर्फ आलोक आदि मौजूद थे. कार्यक्रम बैंक के अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं बैंक से मिलने वाली सुविधा के बारे में विशेष चर्चा की गयी एवं बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया. वहीं प्रबंध निदेशक के द्वारा बताया कि बैंक के द्वारा क्यूआर कोड, एटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. अगर जमाकर्ता सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) करते हैं तो उन्हें यहां राष्ट्रीयकृत बैंक से अधिक लाभ दिया जायेगा. इसके साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंक की तमाम सुविधा उनके यहां उपलब्ध होने की बात बतायी गयी. कार्यक्रम के दौरान घोसैठ में को-ऑपरेटिव बैंक की एटीएम स्थापित करने की भी घोषणा की गयी. इसके अलावा दुर्गा पूजा तक ज्वाइंट कमेटी ग्रुप की शुरुआत करते हुए महिलाओं को समूह ऋण देकर आर्थिक मदद पहुंचाने की भी बात कही गयी है. पैक्स अध्यक्ष के द्वारा भी आश्वास किया गया कि बैंक के द्वारा जो सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उसका हरसंभव लाभ निचले पायदान तक पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम में लोसघानी पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार, श्रीकिशुन पैक्स अध्यक्ष सज्जन कुमार, कसबा पैक्स अध्यक्ष अजेश कुमार ,शिवशंकर सिंह अधिवक्ता ,सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

——————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version