19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गा व्यवसायी के साथ मारपीट, मामला दर्ज

गर स्थित महिला कॉलेज के समीप विगत 27 मई को एक मुर्गा व्यवसायी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

बड़हिया. नगर स्थित महिला कॉलेज के समीप विगत 27 मई को एक मुर्गा व्यवसायी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मुर्गा व्यवसायी सह सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी विपिन कुमार ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें विपिन कुमार ने कहा है कि विगत 27 मई को लाली पहाड़ी निवासी गोलु कुमार झपसी साह के ऑटो से मुर्गा बेचने के लिए मोकामा गया हुआ था. उधर से वापस आने के क्रम गोलु कुमार बड़हिया महिला कॉलेज के समीप ऑटो रोक कर अपने दो-तीन और दोस्तों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच विरोध करने पर लोहे के रॉड से सिर पर बार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. इलाज के उपरांत मामला दर्ज करवाया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें