चुनाव के मतगणना के बाद आचार संहिता हुआ समाप्त
मतगणना के बाद आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही जिले में नयी योजनाओं का टेंडर एवं क्रियान्वयन शुरू कर दिया जायेगा.
लखीसराय. मतगणना के बाद आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही जिले में नयी योजनाओं का टेंडर एवं क्रियान्वयन शुरू कर दिया जायेगा. सबसे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए कई जगह चापाकल लगाया जाना है. जिसके लिए पीएचईडी के अधिकारियों के द्वारा जगह भी चिन्हित कर लिया गया है. कई जगहों पर चापाकल फेल हो जाने के कारण पेयजल की समस्या काफी बढ़ गयी थी. शहर में एक भी चौक चौराहे पर चापाकल नहीं होने के बाजार में आने वाले आगंतुकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. प्यास बुझाने के लिए बंद बोतल के पानी को खरीदना पड़ता है. वहीं हाथ-पैर-मुंह धोने के लिए नल के गर्म जल से ही काम चलाना पड़ता है. वहीं कई गांव के चौक चौराहे पर चापाकल खराब हो जाने के कारण राहगीरों को पानी पीने के लिए भी नहीं मिल रहा है. जिले के गरीबी बिशनपुर चौक, किऊल धर्मशाला एवं मोरमा में नया चापाकल लगाया जाना था, लेकिन आचार संहिता के कारण चापाकल नहीं लगाया गया था.
प्रखंड के कई विकास कार्य भी होंगे शुरू
प्रखंड कार्यालय स्थित कई विकास कार्य पर भी विराम लग चुका था. नए पीएम आवास की स्वीकृति, सोख्ता निर्माण, हर घर नल का जल, 15वीं व 14वीं वित्त आयोग से नयी सड़क का निर्माण, नाला आदि का निर्माण कार्य के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया करायी जानी है. इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. वहीं मनरेगा से लोगों को कई योजना से लाभान्वित किया जाना है. इसके लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है.बोले अधिकारी
जिला उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने बताया कि मानसून में भी 15वीं एवं 14वीं वित्त आयोग की राशि से विकास किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता समाप्त हो चुका है. योजनाएं क्रियान्वयन के लिए कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है