12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के निर्देश पर व्यावसायिक वाहनों की होगी सघन जांच

डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा सड़क पर व्यावसायिक वाहनों की विशेष एवं सघन जांच की व्यवस्था की गयी है.

लखीसराय. जिले के विभिन्न बालू घाट से अवैध खनन और परिवहन की मिल रही लगातार शिकायतों पर अंकुश लगाने को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा सड़क पर व्यावसायिक वाहनों की विशेष एवं सघन जांच की व्यवस्था की गयी है. जिले के पूर्वी दिशा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी के बीच पहलवान चौक एवं पश्चिम दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए लखीसराय बाइपास रोड में स्थित यातायात थाना के समीप जांच को लेकर प्वाइंट निर्धारित किया गया है. जिससे बालू के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाया जा सकेगा. जहां 24 घंटे सघन जांच अभियान जारी रखने को लेकर तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. प्रायः जांच अभियान में शामिल यातायात, परिवहन विभाग के इतर इस कार्य को लेकर 31 दिसंबर तक चलने वाली इस विशेष अभियान में कृषि, मनरेगा और सिंचाई विभाग के पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गयी है. पहलवान चौक पर सूर्यगढ़ा मनरेगा के पीओ मोहम्मद शाहनवाज उल हक, कनीय अभियंता दीपक कुमार, कृषि समन्वयक रवि रंजन, विकास कुमार, अजय कुमार, करुणा आर्यन, स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक गौतम कुमार गोस्वामी, प्रखंड तकनीकी सहायक राहुल कुमार, उज्जवल कुमार, गंगा पंप नहर योजना के सहायक अभियंता कौशल कुमार, कनीय अभियंता तरुण कुमार और रामानंद यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि इन लोगों के साथ मेदनीचौकी के सअनि पिंटू कुमार, पुअनि महेश प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, सूर्यगढ़ा थाना के पुअनि नित्यानंद सिंह, रोहित रंजन, पप्पू कुमार को लगाया गया है. इसी तरह यातायात थाना बाइपास के प्वाइंट पर हलसी के कृषि समन्वयक अमित कुमार चौधरी लखीसराय के कृषि समन्वयक विकास कुमार, चंद्रभूषण कुमार, रत्नेश कुमार, कृष्ण किशोर कुमार, रामगढ़ चौक के कृषि समन्वयक जितेंद्र मिश्रा, भूमि संरक्षण के परियोजना प्रबंधक सोनू कुमार, आत्मा के तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार, कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक भास्कर कुमार, अमित कुमार अंशु, मनरेगा के पीओ उपेंद्र कुमार एवं कनीय अभियंता अभिजीत कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारी में लखीसराय टाउन थाना के पुअनि अनिल कुमार, कवैया के प्रवीण कुमार, रामगढ़ चौक के विपिन कुमार राय, यातायात थाना के पुअनि राधेश्याम पांडेय, सलाउद्दीन मंसूरी, विषकेंतु सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें