आयुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने का किया अनुरोध
मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ जिला प्रशासन की बैठक संपन्न हुई.
लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शनिवार को मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ जिला प्रशासन की बैठक संपन्न हुई. संपन्न बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची में महिला, पुरुष लिंगानुपात में काफी अंतर होने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने मे प्राथमिकता के साथ सहयोग करने पर चर्चा हुई. नवंबर माह में इसके लिए दो और तीन नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर अभियान चलाए जाने के बाद 23 और 24 नवंबर को भी विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए राजनीतिक दलों से अपने अपने समर्थकों को मतदाता सूची से वंचित लोगों से संपर्क कर उनका नाम जुड़वाने में सहयोग देने का अनुरोध किया गया. इसके लिए अभियान दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा समय देकर सहयोग करने का अनुरोध किया गया. एक जनवरी 2025 तक जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो जाता है, उसका भी नाम जोड़ने को लेकर ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी दी गयी. निर्वाचन विभाग से पहुंचे प्रेक्षक, डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, डीसीएलआर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, माले नेता चंद्रदेव यादव सहित सभी बीडीओ, सीओ, बीएलओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है