सड़क हादसे का शिकार बने छात्र के परिजनों को दिया गया मुआवजा

प्रखंड के दरियापुर के मृतक छात्र दिवेश कुमार के स्वजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:30 PM

बड़हिया. प्रखंड के दरियापुर के मृतक छात्र दिवेश कुमार के स्वजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया. जिसे बीडीओ प्रतीक कुमार एवं बड़हिया थानाध्यक्ष व्रजभूषन सिंह के द्वारा दिया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि शनिवार को बड़हिया नगर के नागवती स्थान के समीप एनएच 80 पर जेसीबी एवं बाइक के टक्कर में सातवीं वर्ग के छात्र दरियापुर में कृष्णा पंडित का 14 वर्षीय पुत्र दिवेश कुमार राज की मौत हो गयी थी तथा पांचवी वर्ग का छात्र अंशु कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. दिवेश के मौत के पश्चात उसके स्वजन को 20 हजार नगद मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रजनीश कुमार, एसआई इलू उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version