धरोहर जागरूकता अभियान के तहत चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता

छात्र-छात्राओं के बीच धरोहर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चित्रकला एवं धरोहर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:24 PM
an image

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नोनगढ़ में गुरुवार को विश्व धरोहर सप्ताह के तीसरे दिन पटना के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल एवं हेरिटेज सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के बीच धरोहर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चित्रकला एवं धरोहर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली क्रमश: प्रीति कुमारी, राजनंदिनी कुमारी एवं श्रुति कुमारी तथा अपना नोनगढ़ धरोहर लेखन प्रतियोगिता में आरुषि कुमारी ने प्रथम, जूली कुमारी ने द्वितीय तथा नित्यानंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version