20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में हुईं कई प्रतियोगिताएं

स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में राखी मेकिंग कंपीटिशन में हिस्सा लिया.

सूर्यगढ़ा. सावन माह शुरुआत होते ही बहनों को धागों का त्योहार रक्षाबंधन का इंतजार रहता है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 दिसंबर को मनाया जायेगा. रक्षाबंधन को लेकर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. बुधवार को यह उत्साह और भी बढ़ गया जब स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में राखी मेकिंग कंपीटिशन में हिस्सा लिया. जहां स्काउट गाइड ने रंग बिरंगी राखियां बनायी और प्रत्येक गाइड अपने स्काउट भाई के कलाई में राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाया. प्लस टू श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो में जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सहयोगी के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं. स्काउट अनुराग आनंद ने बच्चों के बीच भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन रखा. जिसमें राखी मेकिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, पाक प्रतियोगिता जिसमें राखी मेकिंग में सबसे प्रथम स्थान पर रानी कुमारी ने बहुत ही सुंदर राखी बनायी. पेंटिंग प्रदर्शनी में सबसे प्रथम स्थान सोनी कुमारी प्राथमिक सहायता के किट बॉक्स बनाया जबकि दूसरी ओर दूसरे स्थान पर खुशी कुमारी जो कि पर्यावरण के संबंधित तस्वीर बनाकर दूसरे स्थान पर प्राप्त किया. वहीं तृतीय स्थान पर रौशन कुमार ने अपने ही विद्यालय के बहुत ही सुंदर तस्वीर बनाया. इन सभी प्रर्दशनी को देखकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शैलवाला नाग ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि राखी मेकिंग कंपीटिशन, पेंटिंग प्रदर्शनी या पाक प्रतियोगिता ये सब स्काउट गाइड के लिए अपनी पाक प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित करने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल करने के लिए एक बेहतरीन पहल है. मौके पर उपस्थित, सुशांत कुमार, अमरेंद्र कुमार, सूरज कुमार, मुकुल कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, राजीव कुमार रंजन, कुमारी छाया रानी, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी, रूबी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, प्रगति कुमारी, ममता कुमारी आदि लोगों का भरपूर सहयोग मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें