मेदनीचौकी. गरखे नदी में माणिकपुर थाना के पास हो रहे चिलका का निर्माण को लेकर कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगाने की आरटीआइ नेता रामचंद्र मंडल ने शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कार्य लगभग एक पखवाड़े पूर्व से संवेदक के लोगों द्वारा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों को ये जानकारी नहीं है कि क्या कार्य हो रहा है और किस चीज का निर्माण हो रहा है. सिर्फ चर्चा से जानकारी मिली कि चिलका का निर्माण किया जा रहा है. कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड अबतक नहीं लगाया गया है, जिससे कितने राशि का टेंडर है और कहां तक बनना है, इसकी जानकारी लोगों के सामने स्पष्ट नहीं हो पा रही है. निर्माण कार्य में जेसीबी के साथ मिस्त्री व मजदूर को कार्य करते देखा गया है. योजना का बोर्ड नहीं लगाने से स्थानीय लोग असमंजस में हैं. और इसकी शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है