पंचायती राज से आये खेल सामग्री को अनुपयोगी जगह पर लगाने की शिकायत
पंचायती राज योजना से प्रतिनिधियों के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर खेल सामग्री लगाने को लेकर सामग्री का वितरण हुआ है.
मेदनीचौकी. पंचायती राज योजना से प्रतिनिधियों के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर खेल सामग्री लगाने को लेकर सामग्री का वितरण हुआ है. जिसे प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने पंचायत में स्कूल के सार स्थलों पर लगाना था. ताजपुर पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में बड़ा खेल मैदान है, जहां उक्त पंचायत के देवघरा, भिड़हा, अमरपुर, मिल्की, मेदनीचौकी, बंशीपुर, खावा-झपानी आदि आधा दर्जन से अधिक गांव के खिलाड़ी लाभान्वित होते हैं. खिलाड़ी व अविभावक सुधांशु कुमार, राजकिशोर, अजीत पोद्दार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, फकीरा कुमार, राहुल राज, संजीव कुमार, पियुस, अमित कुमार, टुनटुन यादव, चंदू, सोनू,चिंटू चन्द्रशेखर, रजनीश, शुभेंदु आदि के आधा दर्जन से अधिक गांव के खिलाड़ियों के अनुसार पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार ने बताया कि पंचायत में जो भी प्रतिनिधियों के पास खेल सामग्री आया, उसे अनुपयोगी जगह पर लगा दिया. जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर खेल मैदान आधा दर्जन गांव के बीच में है, जहां सभी गांव के बच्चे खेलने आते हैं. ऐसे खेल मैदान में खेल सामग्री लगना चाहिए था. खिलाड़ियों की शिकायत रही है कि अमरपुर खेल मैदान में लगता तो यहां आधा दर्जन से अधिक गांव के खिलाड़ी लड़की व लड़का लाभान्वित होते. जबकि रसुलपुर स्कूल के पास लगाया गया है जहां खेल मैदान नहीं है. जिससे सार्वजनिक स्तर पर खेल सामग्री का खिलाड़ियों व बच्चों को नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोगों ने शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है