16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के खिलाफ जबरन निजी जमीन पर रोड बनाने की शिकायत

मुखिया के द्वारा निजी जमीन पर बिना सहमति के जबरदस्ती कोर्ट में विचाराधीन मामले को मनरेगा योजना से रोड बनाने को लेकर ग्रामीण सनोज सिंह ने प्रखंड प्रमुख इंदु देवी को आवेदन देकर शिकायत की है.

बड़हिया. प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत के जखौर गांव में मुखिया के द्वारा निजी जमीन पर बिना सहमति के जबरदस्ती कोर्ट में विचाराधीन मामले को मनरेगा योजना से रोड बनाने को लेकर ग्रामीण सनोज सिंह ने प्रखंड प्रमुख इंदु देवी को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन का प्रतिलिपि सीओ बड़हिया, थानाध्यक्ष बीरूपुर एवं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति बड़हिया को दिया है. जिसमें कहा गया है कि गिरधरपुर पंचायत के मुखिया पति गोपाल सिंह द्वारा उनके निजी जमीन पर लगभग एक साल पूर्व मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ किया था. इस कार्य पर उनके द्वारा विरोध किया गया जिस पर उनके साथ एवं परिवार के साथ मारपीट हुआ. जिसकी प्राथमिकी वीरुपुर थाना में दर्ज है. जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद विभागीय मिलीभगत से उनके निजी जमीन पर मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई का कार्य रातों-रात ट्रैक्टर एवं जेसीबी द्वारा किये जा रहे हैं. पहले से भी जमीन पर एसडीओ ने धारा 107 पर कार्रवाई चल रही है एवं मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उन्हें आशंका है कि पंचायत के मुखिया पति गोपाल सिंह द्वारा उनकी जमीन पर मिट्टी का कार्य पूरा कर लेने के उपरांत रातों रात इस पर ढलाई का कार्य करने का आशंका है एवं उनके और उनके परिवार की किसी भी झूठे मुकदमा में फंसाने की आशंका है. इस संबंध में मुखिया पति गोपाल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा उक्त स्थल पर पिछले छह महीने से कोई कार्य नहीं किया गया है. उनपर लगाये गये सभी आरोप झूठे हैं और यह जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें