बड़हिया. स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा झूठे केस दर्ज कर पूरे परिवार के सदस्यों को फंसाये जाने को लेकर जैतपुर निवासी रामसेवक सिंह ने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह से मिलकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जिसमें रामसेवक सिंह ने कहा कि बीते 18 जून के शाम बड़हिया थाना के पुलिस बल उनके घर में घुस कर उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर पूछताछ करने लगी कि गांजा कहा है. मारपीट के उनकी पत्नी गिर कर बेहोश हो गयी. घर में घुस कर तलाशी लेने के बाद कुछ नहीं मिला तो वापस चले गये एवं पुलिस के जाने के बाद वे एवं उनके दोनों पुत्र मिलकर अपनी बेहोश हुई पत्नी को गाड़ी से लाकर बड़हिया रेफरल अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान अचानक पुलिस बल पहुंच गई और बोला कि तुम्हारा बथान से गांजा और पिस्तौल बरामद दुआ है. इसलिए विक्की कुमार को गिरफ्तार कर ले जा रहे हैं. जब इस केस कॉपी निकाल कर अवलोकन किया गया तो देखा गया कि पुलिस के द्वारा झूठा एवं षड्यंत्र कर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को केस कर फंसा दिया गया है. पुलिस के द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद एवं ग्रामीण राजनीति के पूर्वग्रह से प्रेरित होकर लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है