लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें : मंत्री

बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्राथमिकता के साथ कार्य निष्पादन का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:29 PM

लखीसराय. राज्य के परिवहन मंत्री सह जिला की प्रभारी मंत्री शीला मंडल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक में भाग लेने को लेकर शनिवार को लखीसराय पहुंची. जिला अतिथि गृह में पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा बुके, गुलदस्ता आदि भेट कर जोरदार स्वागत किया. इसके उपरांत अतिथि भवन के परिसर में ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मंत्री समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला 20 सूत्री की बैठक में शामिल हुई. डीएम मिथिलेश मिश्र ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किये. इसके बाद मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभागवार योजनाओं की समीक्षा की एवं लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं रामानंद मंडल, सदस्य अजय कुमार सिंह, सदानंद सिंह, नंदकिशोर प्रसाद आदि के अलावा एडीएम सुधांशु शेखर,डीडीसी कुंदन कुमार, सहित जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. बिहार विधानसभा उपचुनाव में चारों सीट पर एनडीए की जीत पर वहां की जनता का आभार जताया. मंत्री ने कहा ये जीत एनडीए परिवार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीत है. उन्होंने कहा कि हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं. वहीं झारखंड में एनडीए की हार के सवाल को टाल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version