उच्च विद्यालय प्रतापपुर में कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन
प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय प्रतापपुर में सोमवार को बीईओ विनोद साह ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन फीता काटकर किया.
बड़हिया. प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय प्रतापपुर में सोमवार को बीईओ विनोद साह ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन फीता काटकर किया. बता दें कि सरकार के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सके, इसके लिए आइसीटी प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न हाई स्कूल में कंपनी द्वारा कंप्यूटर लगाया गया है. उद्घाटन के दौरान बीईओ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में कंप्यूटर की स्थापना होने से छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने जाते हैं. उन्हें अच्छी शिक्षा मिले, यह सरकार का उद्देश्य है. आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है. आज के समय ऑनलाइन आवेदन की जाती है. इसके लिए उन्हें साइबर कैफे सहित अन्य पर आश्रित रहना पड़ता है. इसमें समय के साथ-साथ अर्थ भी खर्च करना पड़ता है. हाईस्कूल में कंप्यूटर लैब की स्थापना हो जाने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे व बच्चियों को कंप्यूटर शिक्षा मिल जायेगी. इससे घर बैठे ही अपने जरूरत के कार्य का बखूबी निष्पादन कर सकते हैं. मौके पर अरविंद सिंह, राम उदित सिंह, कंप्यूटर शिक्षक गौरव कुमार आदि मौजूद थे. वहीं उद्घाटन के मौके पर विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से पौधारोपण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है