15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप के जरिये बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाएं कंप्यूटर शिक्षक

जिलाधिकारी रजनीकांत के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड के निर्माण में तेजी लाये जाने को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम द्वारा गूगल मीट के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रोत्साहित किया गया.

लखीसराय. जिलाधिकारी रजनीकांत के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड के निर्माण में तेजी लाये जाने को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम द्वारा गूगल मीट के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रोत्साहित किया गया. आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सभी विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षकों को अहम दायित्व सौंपा गया है. सात अगस्त तक चलने वाला अभियान को लेकर लक्ष्य प्राप्ति के अनुरूप कार्य करने पर वर्चुअल मीटिंग में बल दिया गया. सभी कंप्यूटर शिक्षक को विद्यालय के अतिरिक्त समय में मोबाइल एप के माध्यम से वैसे बच्चों का यह कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. जिनके पास राशन कार्ड है, जो राशन का लाभ ले रहे हैं. लखीसराय जिला मुख्यालय में भी आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से तीन निजी स्वास्थ्य संस्थानों में पूर्ण इलाज की व्यवस्था है. जिसमें एक जिला मुख्यालय चितरंजन रोड का दक्ष हॉस्पिटल भी शामिल है. गुगल मीट पर वर्चुअल मीटिंग के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय कक्ष में आयुष्मान के जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, चंदन कुमार सिंह भी उपस्थित थे. जबकि वर्चुअल मीटिंग में जुड़े लोगों में सभी विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक एवं प्रधान शिक्षक शामिल थे.

क्रांति दिवस से सदस्यता अभियान का शुरुआत

लखीसराय. राष्ट्रीय लोक मोर्चा राज्य के सभी जिले में बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलायेगा. इसका शुभारंभ क्रांति दिवस नौ अगस्त से हो रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर या अभियान चल रहा है. उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के लखीसराय जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस अभियान को सफल बनाने को लेकर जिले भर के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए नौ अगस्त को जिला मुख्यालय में बैठक बुलायी गयी है. जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. खासकर युवा मोर्चा के दो प्रदेश स्तरीय नेता इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें