पेंशनर समाज के साथ हो रहे भेदभाव पर जतायी चिंता
प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में सभापति राजेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में बिहार राज्य पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गयी.
चानन. प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में सभापति राजेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में बिहार राज्य पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरकार द्वारा पेंशनर समाज के साथ हो रहे भेदभाव पर चिंता जाहिर की गयी. इस दौरान उपस्थिति वक्ताओं ने कहा कि संगठन में सदस्यों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है, इसलिए संगठन में अधिक से अधिक लोगों कों जोड़ें. इसके अलावा बैठक में वर्ष 65, 70 एवं 75 वर्ष पूरा होने पर पेंशनरों को तीन प्रतिशत, 10 प्रतिशत तथा 15 प्रतिशत की वृद्धि मूल पेंशन में तथा 80 वर्ष पूरे होने पर पेंशन में बढ़ोतरी होनी चाहिए. केंद्र सरकार के कर्मचारियों कों 2004 एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों कों 2005 के बाद नियुक्ति को भी पुराने दर से पेंशन देने की मांग की गयी. इसलिए पेंशन योजना का लाभ नियोजित शिक्षकों को भी देने की मांग सरकार से की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है