नया बाजार में जाम की स्थिति से निबटने के लिए नहीं हो रहा ठोस उपाय
शहर के नया बाजार में जाम की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
लखीसराय. शहर के नया बाजार में जाम की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर नया बाजार होकर प्रतिदिन कोर्ट, सदर अस्पताल, समाहरणालय जाने वाले को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. एक-दो दिन नहीं नया बाजार के मुख्य सड़क प्रतिदिन जाम रहता है. जाम की स्थिति सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है और अपराह्न एक बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस बीच लोगों को कोर्ट, सदर अस्पताल इलाज के लिए, तो किसी को जिला समाहरणालय अपने अपने कार्य निपटाने के आना जाना होता है तो उन्हें जाम की एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. जाम की स्थिति से निपटने के लिए कोई ठोस पहल भी नहीं की जा रही है. लोग अब आंदोलन की मुड बना रहे हैं.
सवारी से ज्यादा ई-रिक्शा की संख्या होने के कारण भी जाम की स्थिति
सवारी से अधिक नया बाजार में ई-रिक्शा के परिचालन से भी जाम की स्थिति भी बन जाती है. शहर के नया बाजार में शायद ही कोई ई-रिक्शा है. जिसमें पूरा सवारी बैठा हो. अधिकांश ई-रिक्शा खाली ही सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ जाती है. जिसपर कोई अंकुश नहीं देखा जा रहा है. एक तरफ दिन चढ़ते हो सड़क सिकुड़न लगती हैं तो वाहनों को परिचालन बढ़ जाता है. उस पर सड़क पर अधिकाधिक संख्या में ई-रिक्शा का परिचालन लोगों की परेशानी बढ़ा जाती हैं.
फुटपाथ दुकान भी है जाम का एक कारण
नया बाजार के मुख्य सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ दुकानदार अपनी अपनी दुकान लगा देते हैं. फुटपाथ दुकानदार के अलावे अस्थायी दुकानदार भी फुटपाथ को अतिक्रमण कर रखा है. कई अस्थायी दुकानदार तो अस्थायी रूप से फुटपाथ को अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण शहर की सड़क में सिकुड़न आ जाती है एवं वाहनों का परिचालन का दबाव बढ़ जाता है.
यातायात पुलिस की कमी एवं परिवहन विभाग के जांच पड़ताल की कमी के कारण हो रही समस्या
यातायात पुलिस की कमी एवं परिवहन विभाग के जांच पड़ताल नहीं किये जाने के कारण अवैध ढंग से भी ई-रिक्शा ऑटो एवं टू व्हीलर की परिचालन हो रही है. जिसके कारण मुख्य सड़क पर वाहनों के परिचालन का दबाव बढ़ जाता है. दूसरी और यातायात पुलिस के कमी के कारण चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस दिखाई नहीं दे रहे हैं. जबकि शहर के पचना रोड मोड़, कवैया मोड़ रोड एवं गौशाला गली के पास दो-दो यातायात पुलिसकर्मी की तैनाती आवश्यक होती है. इससे ई रिक्शा चालक अपनी मनमानी नहीं कर सकते हैं.
बोले अधिकारी
एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को हटाने के लिए एवं जाम की अस्थायी समस्या का निराकरण के लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. नगर परिषद के द्वारा माइकिंग भी कराया जायेगा. उन्होंने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों का जन सहयोग के लिए भी अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है