सेवानिवृत शिक्षक के निधन पर विद्यालय में हुई शोकसभा
सेवानिवृत शिक्षक भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता के निधन पर मंगलवार को प्रभारी विद्यालय प्रधानाध्यापक हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया.
चानन. प्रखंड के उच्च विद्यालय मननपुर बाजार के पूर्व सेवानिवृत शिक्षक भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता के निधन पर मंगलवार को प्रभारी विद्यालय प्रधानाध्यापक हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन सेवानिवृत शिक्षक सह पूर्व प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया. इस शोकसभा में विद्यालय परिवार की ओर से दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक चंद्रदेव प्रसाद चौरसिया ने कहा कि स्व गुप्ता क्षेत्र के जाने-माने टीचर में से एक थे. जो चुरामन बीघा गांव के रहने वाले थे, उनका निधन 10 जुलाई को हो गया था. वे 1961 में उच्च विद्यालय मननपुर में सेवा में आये थे और 1995 तक उनके द्वारा विद्यालय को सेवा दिया गया. उनके 34 वर्षों का सेवा रहा. वह गणित एवं शारीरिक शिक्षक थे. उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम नहीं होगी. मौके पर डॉ राजेंद्र वर्मा, केदार महतो, प्रतिमा कुमारी, दिनेश कुमार, राहुल कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक परिवार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है