22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोकसभा

वरिष्ठ अधिवक्ता सह संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

लखीसराय. व्यवहार न्यायालय लखीसराय परिसर में स्थित संघ भवन में जिला विधिज्ञ संघ के तत्वावधान में वरिष्ठ अधिवक्ता सह संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. अधिवक्ताओं ने लोकप्रिय, विहंगम व्यक्तित्व के स्वामी, हरफनमौला, पूर्व सचिव सह अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा के दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके उपरांत उनके निधन से मर्माहत संघ के सदस्यों ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शंभू शरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में जिला विधिज्ञ संध के सचिव सुबोध कुमार सहित प्रमुख वरिष्ठ अधिवकताओं में वरीय अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, कुमारी बबीता, रामविलास शर्मा, रवि विलोचन वर्मा, गंगाधर पासवान, दिनेश कुमार मंडल, रमेश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार यादव, धनंजय कुमार, रजनीश कुमार, शिवेश कुमार, मो अकबर अली, रोहनी दास, राखी कुमारी, मुन्ना कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक मौजूद रहे. शोक सभा को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ताओं ने कहा कि रमेश बाबू अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी, प्रतिभाशाली, कानून की बारीकियों पर मजबूत पकड़ रखने वाले, न्याय के प्रति समर्पित विधि व्यवसाय में सिद्धहस्त अधिवक्ता थे. इनकी कमी सभी साथियों को वर्षों वर्ष खलती रहेगी. इतना ही नहीं उनके निधन से लखीसराय न्यायमंडल को अपूर्णीय क्षति हुई है. इस प्रतिकूल परिस्थिति में संघ का प्रत्येक सदस्य शोक संतप्त परिवार प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख के घड़ी में उनके साथ हैं. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि दिवंगत रमेश प्रसाद सिंह विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनका पटना आइजीआइएमएस में इलाज चल रहा था. जहां मंगलवार की सुबह आठ बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. कुमार ने बताया कि दिवंगत रमेश प्रसाद सिंह के पार्थिव शरीर को मंगलवार की दोपहर व्यवहार न्यायालय परिसर में लाया गया. जहां न्यायिक पदाधिकारियों सहित अधिवक्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्रद्धांजलि देने वालों में जिला जज अजय कुमार शर्मा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें