शिक्षाविद आरपी सिंह के निधन पर शोक
नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी सह शिक्षाविद सामाजिक व्यक्ति 80 वर्षीय रामपदारथ सिंह का निधन मंगलवार की देर शाम हो गया.
बड़हिया. नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी सह शिक्षाविद सामाजिक व्यक्ति 80 वर्षीय रामपदारथ सिंह का निधन मंगलवार की देर शाम हो गया. वे बीते कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनकर हर क्षेत्र और उम्र के लोगों ने उनके घर पहुंचकर अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञात हो कि आरपी सिंह के नाम से चर्चित रामपदारथ सिंह नगर, प्रखंड व जिला क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान के जनक कहे जाते थे. जिनके द्वारा 1979 से ही राम कृष्ण मॉडर्न कोचिंग स्कूल शिक्षण संस्थान का सुव्यवस्थित संचालन किया गया. जिससे जुड़कर सैकड़ों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर बेहतर मुकाम को प्राप्त किया. वे अपने पीछे पोते पोतियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये. आरपी सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को मरांची स्थित गंगा घाट पर किया गया. मुखाग्नि बड़े पुत्र संजय सिंह ने दी. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में शैक्षणिक सामाजिक राजनीतिक समेत हर क्षेत्र और उम्र के लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है