पूर्व मुखिया सुषमा देवी के निधन पर शोक

पूर्व मुखिया सुषमा देवी के निधन पर शोक

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:04 PM

पीरीबाजार. क्षेत्र के चौरा राजपुर पंचायत की पूर्व मुखिया सुषमा देवी की 62 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. पूर्व मुखिया सुषमा देवी ने रेलवे अस्पताल जमालपुर में इलाज के दौरान मंगलवार को अंतिम सांस ली. मंगलवार की देर शाम पैतृक आवास कटहरा गांव में पार्थिव शरीर को लाया गया. चौरा राजपुर के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार बिंद ने पूर्व मुखिया सुषमा देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा देवी नेक दिल महिला के साथ माता के समान थी. मुखिया प्रतिनिधि श्री बिंद ने पूर्व मुखिया के पति महेश यादव, पुत्र और पुत्री से मिलकर सांत्वना दिया. पूर्व मुखिया के निधन पर पूर्व सरपंच ललित कुमार शुक्ला, पूर्व मुखिया संतोष कोड़ा ,योगेंद्र यादव, ललन यादव सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version