22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर शोक

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर शोक

लखीसराय/बड़हिया. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को अंतिम सांस ली. वो कैंसर से जूझ रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जैसे ही इस बात की जानकारी बीजेपी नेताओं को लगी, वैसे ही शोक की लहर दौड़ गयी. पूर्व डिप्टी सीएम के निधन पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव के वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, अमरजीत प्रजापति, प्रकाश महतो, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नूतन विपिन सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है. वहीं उनके निधन के बाद बड़हिया प्रखंड के गंगा सराय शहीद दिनेश चंद्र सिंह स्मारक के समीप के समीप प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मन रखकर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुशील मोदी ने बिहार में उपमुख्यमंत्री रहते हुए बेहतर काम किया है. वह एक कुशल संगठनकर्ता और अच्छे व्यक्ति थे. राज्यसभा में रहते हुए उन्होंने आर्थिक पहलुओं पर हमेशा चर्चा करना उनकी जिज्ञासा को दर्शाता था. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद सुशील मोदी ने अपनी बीमारी की जानकारी सार्वजनिक की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था, मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जंग लड़ रहा हूं. अब मुझे लगता है कि लोगों को इस बारे में बता देना चाहिए. मैं लोकसभा चुनाव में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मणिकांत सिंह, निर्णय सिंह, मनोज सिंह, अनिल कुमार, राम रतन पासवान, विजय दास, संजय कुमार, नीरज कुमार सिंह, दिवाकर नारायण शर्मा, रजनीश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

हलसी प्रतिनिधि के अनुसार,

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आकस्मिक मृत्यु होने पर भाजपा प्रखंड कार्यालय हलसी में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार उर्फ मनोहर सिंह की अध्यक्षता में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का दुखद अत्यंत हो गया जो कि बिहार के राजनीतिक जगत में अपूरणीय क्षति है. जिसका स्थान भारत नहीं जा सकता है. सभी कार्यकर्ताओं के बीच ओम शांति का भगवान से वंदन किया गया. वहीं मौके पर उपस्थित प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राजेश सिंह उर्फ मनोहर सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह, देवेंद्र यादव, भरत महतो, देवेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, जयप्रकाश सिंह, विपुल सिंह, गोवर्धन यादव अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सुशील मोदी के निधन पर बीजेपी किसान मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड भाजपा किसान मोर्चा के सभी सदस्यों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आकस्मिक निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया. मौके पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, प्रखंड किसान मोर्चा के अध्यक्ष सह उप मुखिया अश्वनी कुमार, हलसी किसान मोर्चा के अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, महामंत्री नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष रामबरन सिंह, अजय सिंह, वार्ड सदस्य रोशन कुमार, रामबली पासवान, मीडिया प्रभारी राजीव कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

पूर्व उप मुख्यमंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार की शाम भाजपा की सूर्यगढ़ा नगर इकाई द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने पार्टी के मुखर नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता ने किया. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्व. सुशील कुमार मोदी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर भाजपा नेता शशि भूषण शर्मा, अनुज सिंह, प्रियरंजन सिंह, मुकेश मोदी, रामाशंकर सिंह, प्रेम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार,

पीरीबाजार मंडल में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता वरिष्ठ मनोज कुमार, मंडल अध्यक्ष मुरारी कुमार, बीजेपी नेता अमरेश कुमार उर्फ आलोक कुमार, चौरा राजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, संजीत सिंह, मृत्युंजय कुमार उर्फ मल्टी, सुशील पोद्दार, श्रवण वर्मा, पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया और बिहार के विकास में उनके योगदान की सराहना की. उनके निधन से एक जागृत सामाजिक कार्यकर्ता व कुशल राजनीतिक नेता को हमने खोया है. वे सार्वजनिक जीवन में इमानदार एवं स्वच्छ छवि, सैद्धांतिक निष्ठा व पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें