पूर्व विधायक शांति देवी के निधन से शोक
पूर्व विधायक शांति देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया. हाल के दिनों में वह बीमार चल रही थीं.
लखीसराय. बिहार विधानसभा में हवेली खड़गपुर से प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्व विधायक व केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री राजद के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश नारायण यादव एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश की 95 वर्षीय माता पूर्व विधायक शांति देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया. हाल के दिनों में वह बीमार चल रही थीं. उनका इलाज पटना के आइजीआइएमएस में चल रहा था. पूर्व विधायक शांति देवी साल 2005 में मुंगेर के हवेली खड़गपुर से विधायक चुनी गयी थीं, उनके निधन पर लखीसराय, मुंगेर एवं जमुई जिले में विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवीयों ने शोक संवेदना प्रकट की है. राजद जिलाध्यक्ष काली चरण दास, मुख्य प्रवक्ता भगवान यादव एवं युवा राजद नेता प्रेम सागर चौधरी द्वारा जारी शोक संवेदना में कहा कि पूर्व विधायक स्व शांति देवी अपने नाम के अनुरूप सरल, सहज और शांति की प्रतिमूर्ति थी. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. नगर परिषद लखीसराय के सभापति अरविंद पासवान ने अपने शोक संवेदना में कहा है कि स्व शांति देवी प्रखर समाजसेवी थी, उनका संपूर्ण जीवन राजनीतिक परिवार का रहा था. जमुई जिले के बरहट निवासी उनके पिता स्व शुक्रदास यादव आजीवन निर्विरोध प्रमुख रहे थे. स्व शांति देवी के आशीर्वचन से उनके बड़े पुत्र जय प्रकाश नारायण यादव हवेली खड़गपुर पांच बार विधायक चुने गये, इसके बाद मुंगेर और बांका संसदीय क्षेत्र से संसद चुने गये. केंद्र की डॉ मनमोहन सरकार में मंत्री बने. वहीं दूसरे पुत्र विजय प्रकाश जमुई से विधायक चुने गये और बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ. स्व शांति देवी अपने पीछे दो पुत्र और छह पुत्रियां सहित भरपुरा परिवार छोड़ गयी. पूर्व विधायक के निधन से लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत उनके पैतृक गांव सिंहचक में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है