बरियारपुर पंचायत के पूर्व सरपंच उपेंद्र मोहन सिन्हा के निधन पर शोक
क्षेत्र के अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के पूर्व सरपंच 80 वर्षीय उपेंद्र मोहन सिन्हा का रविवार के अहले सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
पीरीबाजार. क्षेत्र के अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के पूर्व सरपंच 80 वर्षीय उपेंद्र मोहन सिन्हा का रविवार के अहले सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. निधन की समाचार पाकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इस संबंध में बरियारपुर सरपंच मदन मंडल ने बताया कि सिन्हा जी काफी मिलनसार ईमानदार एवं कर्तव्य निश्चित व्यक्ति थे. उन्होंने लगभग 20 साल से अधिक समय सरपंच पद पर रहते हुए लिए काफी सराहनीय कार्य किये हैं. वहीं पूर्व सरपंच सिन्हा जी निधन होने पर पूर्व सरपंच गणेश पासवान, पूर्व मुखिया गणेश मंडल, विनय कुमार, विक्रम कुमार, रघुनंदन पासवान, मुनीलाल महतो, मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू सरपंच मदन मंडल ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज ने एक ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ व्यक्ति को खो दिया है, इसकी भरपाई संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है