समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद सिंह के निधन पर शोक
खादी भंडार के सेवानिवृत्त प्रबंधक सह समाजसेवी 90 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन सोमवार को अपने पैतृक आवास पर हो गया.
बड़हिया. नगर वार्ड संख्या 10 के खादी भंडार के सेवानिवृत्त प्रबंधक सह समाजसेवी 90 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन सोमवार को अपने पैतृक आवास पर हो गया. वे कुछ माह से बीमार चल रहे थे. उन्होंने महात्मा गांधी के द्वारा संचालित कुटीर उद्योग, महिला शसक्तीकरण, चरखा उद्योग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. वहीं सेवानिवृति के बाद सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनका अंतिम संस्कार बड़हिया गंगा घाट पर उनके पुत्र राजेश कुमार के द्वारा किया गया. उनके निधन पर खादी भंडार के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, शिवबालक सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार उर्फ रामजी, रामस्वारथ सिंह, राजेश कुमार सिंह मंटू, अजित आनंद, पंकज कुमार, सतीश प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रधानाध्यापक की माता के निधन पर शोक
बड़हिया. नगर पंचायत के श्री रामावतार सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रतिभा चयन एकता मंच के उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह की 78 वर्षीय माता राधा देवी का सोमवार की रात को लखीसराय पुरानी बाजार स्थित आवास पर निधन हो गया. मूलरूप से खुटहा चेतन टोला निवासी शिक्षक सत्यनारायण सिंह की धर्मपत्नी राधा देवी कुछ महीने से बीमार चल रही थी. डॉ रामप्रवेश सिंह की माता के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामकिंकर सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, प्रतिभा चयन एकता मंच के अध्यक्ष डॉ रामरूप दास, सचिव पीयूष कुमार झा आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है