18 फरवरी को केआरके हाई स्कूल मैदान में होगा सम्मेलन
लखीसराय. स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान में 18 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रविवार को स्थानीय सम्राट अशोक भवन में जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. 18 फरवरी को आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं अन्य नेता व पार्टी कार्यकर्ता होंगे. सम्मेलन में आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा को सफल बनाने पर रणनीति बनायी जायेगी. पीएम की सभा को सफल बनाने का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से नप सभापति अरविंद पासवान, जदयू नेता महेंद्र प्रसाद यादव, सुजीत कुमार, उप सभापति शिव शंकर राम, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, कमल किशोर सिंह, अजीत पटेल, जनार्दन सिंह, अशोक मंडल, रामानुज सिंह, लल्लू सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, भासो यादव, राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है