पेपर लीक को लेकर कांग्रेसियों ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक राय के नेतृत्व में शहीद द्वार के समीप देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:09 PM

लखीसराय. जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक राय के नेतृत्व में शहीद द्वार के समीप देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा है कि नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक से देश के लगभग 30 लाख युवा परेशानी झेल रहे हैं. भाजपा शासन में देश की शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था में धांधली का शिकार होती जा रही है. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में व्यापम घोटाले से इसकी शुरुआत हुई और उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार पहुंच गयी है. उत्तर प्रदेश के भाजपा शासन में शायद ही कोई परीक्षा हुई जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ हो. नेताओं ने कहा कि देश का चौकीदार सही से चौकीदारी नहीं निभा पा रहे हैं या उनके इशारे से ही सब कुछ हो रहा है. अगर शिक्षा मंत्री में थोड़ी सी भी नैतिकता होती तो वे अभी तक इस्तीफा दे देते. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक राय ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देश के युवाओं के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष के लिए तैयार हैं. 27 जून को नीट यूजी पेपर लीक के खिलाफ युवा कांग्रेस दिल्ली में संसद का घेराव भी करेगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विपिन यादव, प्रवक्ता चंदन यादव, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस सुबिंद कुमार शर्मा, रामप्रवेश यादव, प्रवीण विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, विक्रम पासवान, सौरव साव, प्रमोद यादव, मुकेश कुमार, राहुल राज, मुकेश चौधरी, सूरज चौधरी इत्यादि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version