Lakhisarai News : देश में एक मात्र राजनीतिक संत हैं राहुल गांधी : निर्मल कुमार

चितरंजन आश्रम में कांग्रेस संगठन की चिंतन बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:55 PM

लखीसराय.

जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड केएसएस कॉलेज परिसर में स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व संगठन को जिले में नये आयाम देने को लेकर गंभीरतापूर्वक चिंतन-मंथन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार व पर्यवेक्षक के रूप में शामिल सुपौल के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार ने चुनाव के पूर्व जिला में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठन का मूल मंत्र दिया. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ता से आपसी मतभेद एवं निजी स्वार्थ को दरकिनार कर देश व समाज हित के लिए जिले में पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया. प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि आज देश में नफरत और भय का माहौल है. देश के एकमात्र राजनीतिक संत राहुल गांधी उस नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाह रहे हैं. हमारा प्रदेश नेतृत्व विद्वान और बुद्धिमान है. इसमें कोई दो मत नहीं कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की बिहार में जोरदार वापसी हो रही है. लखीसराय कांग्रेस का जिला और गढ़ रहा है. 2025 में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में पूरे प्रदेश में सिर्फ कांग्रेस ही दिखाई देगा. क्योंकि बिहार ने सबको देख लिया है. अब हमारी ओर देख रहा है.

सुपौल के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि अभियान के तहत सभी पुराने नाराज व इधर-उधर जा चुके कार्यकर्ताओं की घर वापसी होगी. जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन को जिले में मजबूती प्रदान करने के लिए अपना मंतव्य पर्यवेक्षक के सामने सार्वजनिक रूप से दिया. जिसपर पर्यवेक्षक ने गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद उसे अमल में लाने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पार्टी की चल-अचल संपत्ति, जिसमें करोड़ों की भूमि है, पर बुरी नजर रखने वाले भू माफिया के खिलाफ भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सख्ती के साथ उनके मंसूबों को नाकाम करने का निर्णय लिया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, उचित यादव, रामविलास चौधरी, हाकिम पासवान, प्रभात कुमार, मनोज कुमार, हीरालाल रजक, दिनेश चंद्रवंशी एवं शत्रुध्न सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version